जयपुर में रात 9 बजते ही पूरे शहर की लोगों ने लाइटें बंद हो गई। दीवाली की तरह लोग अपने घरों की छत पर पहुंच गए। ज्यादातर घरों में दिये, मोमबत्ती जलाई गईं। वहीं, प्रतापनगर जैसे इलाके जहां स्टूडेंट्स ज्यादा रहते हैं वहां मोबाइल की फ्लैश लाइट जगमगा उठी। 12 दिनों से लॉकडाउन के घरों में बंद लोगों में इसका उत्साह भी साफ नजर आया। जयपुर में लोगों ने सुबह से ही इसकी शुरुआत की थी। लोगों ने दीपावली में बचे हुए दीयों को पानी से साफ कर रख दिया गया था।
जयपुर: कोरोना के अंधेरे के बीच रोशनी से नहाया पिंक सिटी